रायगढ़। सियासत की पिच में सचिन जैसे विरले बल्लेबाज होते है जो खतरनाक से खतरनाक गेंद को बड़ी आसानी से सीमा पार पहुंचाने की मादा रखते है। छग की राजनैतिक बिसात में भी ओपी चौधरी ऐसे ही हुनर बंद बल्लेबाज है जो अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते है। प्रदेश की सियासत में ओपी का नाम हुनर मंद नेताओ की फेहरिस्त शामिल हो चुका है।मानसून सत्र की विधान सभा में ऐसा ही वाकया देखने मिला जब
विधान सभा में विधायक मंत्री आपस में हंसी ठिठोली एवम छीटा कशी कर रहे थे । वैसे विधान सभा में विधायको के मध्य आपस में हंसी ठिठोली परंपरा है। मौका पाते ही पक्ष विपक्ष के विधायक एक दूसरे पर इशारे इशारे में टिका टिप्पणी से नही चूकते। विधान सभा में रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी भाजपा के कद्दावर नेताओं सहित विपक्ष के नेताओं के निशाने पर भी रहते है। विधान सभा में कुर्ते वाले एक सदस्य ने ओपी के पहनावे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वित्त मंत्री कलेक्टर वाले लुक में फिर से आ गए इस तंज से विचलित हुए बिना ओपी चौधरी ने अपनी चिर परिचित मुस्कान बिखेरते हुए कहा एक बार पहन कर आए फिर मालूम चलेगा। इस पहनावे के लिए फिटनेस आवश्यक है। कुर्ता पैजामा का पहनावा अच्छा तो लगता है लेकिन जब इसे पेट छिपाने के लिए पहना जाए तो अच्छा नहीं। ओपी चौधरी द्वारा अनायास नहले पर दहले मारे जाने से पूरा सदन ठहाको से गूंज उठा। ओपी एक बार फिर अपनी हाजिर जवाबी से पक्ष विपक्ष के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहे।.
विधान सभा में कलेक्टर वाले लुक के सवाल पर ओपी ने जड़ा छक्का…
