सारंगढ़ । गाताडीह सहकारी समिति को डुबोने वालों पर चौतरफा वार हो रहा है। अब तक समिति में घपले-घोटाले छिपाए जा रहे थे लेकिन अपेक्स बैंक की ओर से प्रकरण दर्ज कराया गया है। कहा जा रहा है कि – धान खरीदी में गड़बड़ी और खाद की कालाबाजारी के ढाई करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली गई है। गाताडीह उन समितियों में से है जिसे जरिया बनाकर कई लोग करोड़पति बन गए। धान खरीदी को एक अवसर की तरह भुनाकर अपने भाई – भतीजों को भी अवैध कमाई का अवसर दिया जाता रहा। इस समिति को एक तरह से पैतृक संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया गया। पहले भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2012 से 20 16 तक जमकरअनियमितता की गई। इसके बाद 2019 से फिर मनमानी शुरू हो गई। यहां पंजीयन, केसीसी लोन, खाद वितरण सभी में घपले होते रहे। न तो अपेक्स बैंक ने कार्रवाई की और न ही सहकारिता विभाग ने कोई एक्शन लिया। इस बार सरकार ने इस समिति को सुधारने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पहले तो केसीसी लोन फर्जीवाड़े में शिव टंडन, राजेश रात्रे, दिलीप टंडन और बूंदराम जांगड़े के विरुद्ध भादसं की धारा 120 बी, 34, 409, 420, 467, 468 और 471 के तहत सारंगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद समिति में पिछले चार-पांच साल में की गई अनियमितता पर भी एक्शन लिया जाने लगा है। सरकार के आदेश पर अपेक्स बैंक सारंगढ़ ब्रांच ने गाताडीह समिति में गड़बड़ी की रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें वर्ष 19-20 में धान खरीदी में गड़बड़ी करने के कारण करीब 1.20 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। इसके साथ ही वर्ष 19 – 20, 20-21 और 21-22 में किसानों के लिए आए खाद की कालाबाजारी करने पर करीब 1.30 करोड़ रुपए की वसूली निकाली गई है। अपेक्स बैंक ने केस भी दर्ज करवाया है।
आपराधिक मामले होंगे दर्ज
गाताडीह, कोसीर, उलखर, जशपुर जैसे खरीदी केंद्रों में पंजीयन में ही आधा खेल हो जाता है। 2023 में सारंगढ़- बिलाईगढ़ कलेक्टर ने इसकी जांच करवाई थी, लेकिन कार्रवाई चुनाव परिणाम आने के बाद हुई। फर्जी रकबा पंजीयन मामले में केवल प्रबंधकों को हटाया लेकिन उनका प्रभाव कम नहीं हो सका क्योंकि ऑपरेटर नहीं बदले। अब अपेक्स बैंक ने उपायुक्त के समक्ष केस दर्ज करवाया है। सारंगढ़ में खाद की काला बाजारी सबसे अधिक होती है । सारंगढ़ में खाद विक्रय के लिए सबसे ज्यादा लाइसेंस जारी किए गए हैं । समितियों में भेजे जाने वाले खाद को दुकानों में रखवाकर तीन गुना कीमतों में बेचा गया। गाताडीह समिति में आने वाले ट्रकों का रूट ही बदल दिया जाता था। वहां के किसानों को बाहर से खाद क्रय करना पड़ता था। समिति में खाद की रिकवरी करीब 1 करोड़ 30 लाख की निकाली गई है।
रेत उत्खनन खदान पर उत्तरी ने सीएम साय से किया प्रश्न
सारंगढ़। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा में मुखर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को सवाल पूछा कि – क्या मुख्यमंत्री जी यह बताने की कृपा करेंगे कि – (क) जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अन्तर्गत कुल कितने वैध एवं अवैध रेत उत्खनन खदान संचालित ग्रामवार जानकारी देवें ? (ख) क्या प्रश्नांक ‘क’ के अनुसार अन्य स्थानों पर भी रेत उत्खनन का कार्य करने की कोई योजना बनाई गई है ? यदि हां,तो किन स्थानों पर विवरण देवें ?(ग) प्रश्नांक ‘ख’ के अनुसार यदि रेत उत्खनन स्थल का चयन किया जा रहा है। तो कब तक प्रारंभ किया जावेगा ? विवरण देवें ? जवाब में मुख्यमंत्री साय ने कहा (क) जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अंतर्गत वर्तमान में कोई रेत खदान संचालित नही अतैव जानकारी निरंक है। (ख) जी हां। ग्राम बरगांव, जशपुर, दहिदा में रेत खनन खदान पट्टा स्वीकृति हेतु अनापत्तियां प्राप्त किया जाकर नवीन खदान घोषित किया जाना प्रक्रियाधीन है। (ग) प्रश्नांश ‘ख’ अनुसार कार्य वाही प्रचलन में हैं। निश्चित समयावधि बताया जा पाना संभव नहीं है।