रायगढ़। ट्रांसपोर्ट कंपनी के खाते से साढ़े बीस लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ब्रांच हेड मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। जिससे ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीआरएसबी ट्रांसपोर्ट कंपनी रायगढ़ में न्यू शंकर नगर, शीतला मंदिर के पास किराए के मकान में संचालित होता है। इसका ब्रांच हेड राहुल तिब्रेवाल ने फर्जी दस्तावेज और बिल्टी बनाकर कंपनी के खाते से 20,52,000 रूपए निकाल कर मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि कपंनी के लेखापाल समीर कुमार पांडेय पिता गौरीशंकर पांडेय द्वारा विगत दिनों ब्रांच हेड राहुल तिब्रेवाल को मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल कई दिनों से बंद मिला। ऐसे में उसको शक होने पर ट्रांसपोर्टिंग के सम्बंध मे भेजे गए दस्तावेज बिल्टी और भाड़ा पत्र जिसमें चालान क्रमांक 1307 से 1346 तक का कागजात था। जिससे उसके बारे में जय मातादी ट्रासंपोर्ट कंपनी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दस्तावेज होने से इंकार कर दिया गया, जिसके बाद रुपए गमन होने का खुलासा हुआ। वहीं अपनी शिकायत में कंपनी द्वारा बताया गया कि ब्रांच हेड राहुल तिब्रेवाल ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के खाते से 21 अप्रैल से 07 जून के बीच 20,52,000 रुपए निकाला है, जिसमें 21 अप्रैल को 1,40,000 रुपए, 10 मई को 2,85,000 रुपए, 16 मई को 5,00,000 रुपए, 17 मई को 1,25,000 रुपए, 21 मई को 1,90,000 रुपए, 07 जून को 8,12,000 रुपए निकाला है। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 408, 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
हेड ऑफिस से आते थे रुपए
उल्लेखनीय है कि राहुल तिब्रेवाल ट्रांसपोर्टिंग का ऑर्डर कन्फर्म होने पर बिल्टी और एस्टीमेट बनाकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के हेड ऑफिस में भेजने का काम करता था। इसके बाद स्वीकृत एस्टीमेट के आधार पर ब्रांच ऑफिस के एकाउंट में हेड ऑफिस से रुपए भेजे जाते थे। उन रुपए को राहुल बैंक से निकाल कर पेमेंट करता था।
ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा मोबाइल बंद होने के बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिससे आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुखनंदन पटेल, कोतवाली थाना प्रभारी, रायगढ़