रायगढ़। समाज सेवा मे सदैव अग्रणी लायंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर सदैव विशेष कार्य किये जाते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान में सहभागिता देते हुए पर्यावरण जागरूकता अभियान के लिए नगरीय सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण बचाव हेतु विगत दिवस अंश होटल के सामने डिवाइडर मे 29 पौधे लगाये। मुख्य अतिथि लॉयन सुनील रामदास लॉयंस डायरेक्टर- एनवायरनमेंट, का विशेष सहयोग रहा।
पेड़ का महत्व व उपयोगिता
वहीं अनिता कपूर ने कहा कि जानकारी के मुताबिक पेड़ हम सबके लिए बहुत आवश्यक है एक सामान्य पेड़ वर्ष भर मे 30किलो धूल सोख सकता है। हर साल 700 किलोग्राम आक्सीजन का उत्सर्जन करता है। प्रतिवर्ष 20टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोखता है। गर्मीयो मे एक पेड़ के नीचे औसतन 4 डिग्री तक तापमान कम रहता है। हर साल 1 लाख वर्गमीटर दूषित हवा फिल्टर करता है। घर के करीब एक पेड़ ऑकस्टिक वॉल की तरह काम करता है यानि शोर ध्वनि को सोख लेता है।
पर्यावरण संरक्षण हेतु खतरनाक है पोलीथीन
उनका कहना है कि विशेषज्ञों के मुताबिक प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषण फैलने के अनेको कारण हैं। पॉलीथीन के कचरे के कारण देश में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पशु-पक्षियो की मौत हो रही है। लोगों में तरह- तरह की जानलेवा बिमारियां फैल रही है। जमीन की उर्वरा शक्ति भी कमजोर पड़ रही है पीने का पानी भी दूषित हो रहा है! लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा द्वारा पोलीथीन हटाओ देश बचाओ पर भी जागरूकता हेतू कपडे के थैले वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमजेएफ लॉयन सुनील ल रामदास, पीडीजी लॉयन प्रीतिपाल बाली पीएमजेएफ डीजी लॉयन शैलेष अग्रवाल, पीडीजी एमएफ लॉयन राजकुमार अग्रवाल,एमजेएफ व्हीडीजी-1 लॉयन विजय अग्रवाल, एमजेएफ व्हीडीजी-2 लॉयन रिपूदमन क्लब फाउंडर लॉयन अनीताकपूर, लॉयन आशीष अग्रवाल, लॉयन मोहन छाबडा, मनोज कुमार गुप्ता, लॉयन जगतरामका, वी.के सिह? अध्यक्ष लॉयन अंजूबंसल, पर्यावरण चेयरपर्सन विनिया कारमोरे, कोषाध्यक्ष मीरा पासवान, नेहा शाह व बसंती सरकार उमातोमर, रश्मि यादव, अनुषा कातोरे, आरती तिवारी, रीता श्रीवास्तव, सुशीला साहू, रजनी वैष्णव, तथा अन्य सभी सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।