सारंगढ़। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर भाजयुमोर्चा ने मशाल रैली व भारत माता चौक में दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद किया। भाजयुमो के सदस्यों ने नगर भ्रमण करते हुए मशाल रैली निकाली। अमर शहीदों को याद करते हुए नगर भ्रमण किया व वापस भारत माता चौक में दीप प्रज्वलित कर कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अजय गोपाल, कुलकित चंद्रा, परिमल चंद्रा, रामकुमार थूरिया, शिव कुमारी सारधन चौहान, देव कुमारी लहरे, चंद्रिका सिंह, अनुपमा केशरवानी, मनीषा मघरिया, युमो जिलाध्यक्ष अजय नायक, सूरज गुप्ता, रितेश अजगले,हितेश अजगले,विन्शु शर्मा, मिलन साहू, भोजराम पटेल व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कारगिल विजय दिवस दीप जलाकर शहीदों को नमन

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
