सारंगढ़। शाप्राशा बुटीपारा में पदस्थ प्रपा प्रियंका के कुशल नेतृत्व में कौशल व डिजिटल पहल दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षण सप्ताह का यह शानदार पाँचवा दिवस है।प्रपाठक प्रियंका ने बताया कि विद्यार्थी में यह विषय सामान्य और नवाचार से भरा हुआ है। अब तक की शिक्षा नीति में किताबों पर जोर दिया जाता था, किंतु अब छात्रों को रुचि के अनुसार व्यवसायों से जुड़े कौशल सीखने का अवसर प्रदान करता है। मोबाईल में इंटरनेट के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई सारे सर्टिफाइड पोर्टल और एप हैं,जो बच्चों के शिक्षा और कौशल विकास में सहायक हैं,छग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कई डिजिटल प्लेटफार्म हैं जो मोबाईल द्वारा बच्चों को दिखाया जा रहा है जिससे बच्चे सीख रहे हैं, बच्चों को लोक कलाकारों से परिचय व लोककला सीख ने का अवसर मिला। चन्द्र कांति स्वर्णकार, रेखा यादव व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
शाप्राशा बुटीपारा में मना कौशल दिवस
By
lochan Gupta