धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने पिछले तीन साल से ईपीएफ की राशि का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय प्रशासन के सभी संबधित विभाग के अधिकारियों को भी इस आशय की सूचना देते हुए उनकी ओर ज्ञापन की प्रति प्रेषित की गई है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान समय में ठेकेदार के अधीन प्लेसमेंट कर्मचारी कार्यरत हैं। इससे पहले 2020 से 2022 तक टेंडर नहीं होने के कारण उनका ईपीएफ राशि अब तक नहीं मिल पाया है। कर्मचारी संघ की ओर से बताया गया है कि उनकी बकाया ईपीएफ राशि निकाय के खाते में जमा है। संघ ने कहा है कि इस स्थिति के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश के सीएम से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके।