धरमजयगढ़। अलग-अलग कारणों से जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में घुसने का सिलसिला जारी है। जल, भोजन और अन्य कारण से कई बार वन्य प्राणी आबादी इलाके में आ जाते हैं। एक ऐसा ही मामला जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज में सामने आया है। जहां कुड़ेकेला गांव के जंगल से भटककर एक सियार गांव में घुस गया। इस मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कुड़ेकेला निवासी दूजे राम राठिया के घर में गुरुवार को भोर में 4 बजे आस पास कुत्तों से जान बचाते हुए सियार उनके घर मे घुस गया। इस दौरान डर की वजह से सियार घर के कोने में छिपा रहा। जिसके बाद मकान मालिक ने मानवता का परिचय देते हुए सुबह 6 बजे के आसपास फारेस्ट गार्ड को इस मामले की जानकारी दी। जिस पर फारेस्ट गार्ड ने हाथी मित्र दल की स्थानीय टीम को सूचना देकर सियार का रेस्क्यू किया और वन विभाग द्वारा उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।