रायगढ़. बीती रात खरसिया थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फगुरम निवासी बेधीलाल सिदार पिता ठाकुर राम सिदार (52 वर्ष) खेती किसानी का काम करता है। ऐसे में बुधवार की सुबह अपने बेटे के साथ बाइक में सवार होकर अपनी ससुराल खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चोरतेली आया था, जहां दिनभर पिता-पुत्र खेत में काम करने के बाद शाम करीब 7.30 बजे अपने गांव फगुरम जाने के लिए निकले थे। इस दौरान ग्राम चोरतेली के नर्सरी के पास मेन रोड में पहुंचे थे कि बिपरीत दिशा से आ रहे एक युवक शराब के नशे में बाइक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे पिता-पुत्र दोनों अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गए। जिससे उसके बेटा को कम चोट लगी, लेकिन पिछे बैठा बेधीलाल के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई थी। जिससे परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए डभरा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है।
दो बाइक में भिडंत, एक की मौत
