पखांजूर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सहायक शिक्षक से प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक से प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला एवं व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची की त्रुटियों का निराकरण कर शीघ्र पदोन्नति करने,2022 में सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं शिक्षक से प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पद पदोन्नत संशोधन प्रभावित शिक्षकों के माह सितंबर 2023 से दिसंबर 2023 तक के लंबित वेतन भुगतान हेतु शासन स्तर पर आदेश हो चुके हैं अत: शीघ्र भुगतान करने,गजेंद्र दीवान माध्यमिक शाला कामतेड़ा के मार्च 2022 सहित अन्य शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान करने, स्वर्गीय विश्राम सिंह नेताम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला परतापुर विकासखंड कोयलीबेड़ा के परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने,2010 2011 एवं 2013 में शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों का नाम वरिष्ठता सूची में पश्चातवर्ती पदोन्नत शिक्षकों से नीचे अंकित किये गये है की त्रुटियों का निराकरण करने?की मांग को लेकर के जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर ज्ञापन सोपा। जिला शिक्षा अधिकारी ने त्रुटियों का निराकरण कर शीघ्र ही काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति करने हेतु एसोसिएशन को आश्वस्त किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी,जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल,मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आइच,विधिक सलाहकार वैभव मेश्राम,विकासखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर,बोधन साहू,अनुप पुरबिया,सत्यनारायण नायक, नितेश उपाध्याय,किशोर विश्वकर्मा, परिमल राय,मुकेश जैन,कुमार साहू ,साधना साहू,मधु वर्मा,देवेंद्र जैन, राजकुमार चंद्राकर,युवराज साहू आदि उपस्थित थे।