रायगढ़। शासकीय हाई स्कूल केवडाबाड़ी में आज शिक्षा सप्ताह के आयोजन के तहत चतुर्थ दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं आज के कार्यक्रम में पार्षद श्याम लाल सारथी, संगीत एवं कला के क्षेत्र में निपुण श्रीमती पूजा जैन एवं शिक्षाविद श्रीमती रामबाई देवांगन की उपस्थिति में सरस्वती वंदना एवं पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्री सारथी ने इस शाला में बिताए गए अपने बचपन के अनुभव को साझा किया तत्पश्चात संगीत एवं कला के क्षेत्र में निपुण पूजा जैन मैडम ने कथक एवं संगीत घराना तथा नृत्य के विभिन्न बारीकियों की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की। साथ ही छात्राओं को कत्थक कला की शिक्षा नृत्य के माध्यम से प्रदान की गई।आज के इस गरिमामय कार्यक्रम हेतु प्राचार्य राजेश कु डनसेना ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सफल कार्यक्रम हेतु समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वहीं इस कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री ठाकुर, सुरेश जाटवर, दीनदयाल चौधरी, श्रीमती विभा शर्मा, सुरेश पटेल, शशिकांत साहू एवं पालकगण उपस्थित रहे।