सारंगढ़। शाप्राशा बुटीपारा में पदस्थ प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के कुशल नेतृत्व में सांस्कृतिक दिवस का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत व भाषण से कराया गया। शिक्षकों व छात्रों द्वारा विद्यालय को स्वतंत्रता सेनानी थीम पर सजाया गया,विभिन्न भारतीय नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। कलाकारों और शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया । कलाकारों और शिल्पकारों पर फिल्में व वृत्त चित्र मोबाईल से दिखाया गया, ताकि बच्चों को सिनेमा की जीवनयात्रा व योगदान के बारे में जानकारी मिल सके । चन्द्रकांति स्वर्णकार , रेखा यादव का विशेष योगदान रहा प्रतिभागी में सारिका यादव, अंकिता प्रजापति,प्रियांशु माली, राजकुमारी पाटर, सत्यम कुम्हार,मोक्ष कुम्हार, वर्षा कुमारी सिदार,दामिनी सिदार,भावना यादव, शीतल कुमारी सिदार, शकुन्तला देवांगन,मुस्कान देवांगन रहे। प्रियंका ने कहा कि – यह आयोजन छात्रों को अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।