रायगढ़। खरसिया नेशनल हाईवे पर चपले के पास गंभीर सडक़ हादसा हुआ। हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक, जो जांजगीर-चांपा से रायगढ़ की ओर जा रहे थे, तेज रफ्तार के कारण बाइक का नियंत्रण खो बैठे। परिणामस्वरूप, कुनकुनी से आगे चपले के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई और दो युवक घायल हो गए, वहीं एक को मामूली चोटें आई है।
हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 112 को सूचित किया तो मौके पर पहुंची और घायलों को तत्परता से सिविल अस्पताल खरसिया भेजा। बताया जा रहा है कि तीनों युवक रायगढ़ शहर के भगवानपुर के रहने वाले हैं।