धरमजयगढ़। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा संस्थानों के भवन की उपलब्धता और उनकी स्थिति को लेकर वर्तमान विधानसभा सत्र में मामला उठाया गया है। क्षेत्र के विधायक लालजीत राठिया ने क्षेत्र में स्कूल भवनों को लेकर सवाल पूछे हैं। जिसमें उन्होंने अति जर्जर और भवन विहीन स्कूलों की संख्या, स्कूलों के निर्माण व मरम्मत के लिए किए गए कार्य तथा कार्य पूर्णता की संभावित तिथि को लेकर सवाल उठाए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा विधायक लालजीत के सवाल का जवाब देते हुए बताया गया कि 3 स्कूलों में अतिरिक्त भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। सीएम ने बताया कि बजट उपलब्धता के आधार पर नए और अतिरिक्त भवन निर्माण की कार्यवाही की जाती है। वहीं, इस मामले में विधानसभा में पेश विवरण के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 34 स्कूल भवन अति जर्जर अवस्था में हैं। इस लिस्ट में शामिल गेरसा गांव का सरकारी हाई स्कूल भवन विहीन है।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में 34 स्कूलों की हालत अति जर्जर, एक भवन विहीन
