रायगढ़। रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2024 का केंद्रीय बजट अमृतकाल के वर्ष 2047 में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी और उम्दा सोच भारत को विकास के पथ पर ले जाने वाला है, यह बजट उन्हीं के नेतृत्व और निर्देशन में लाया गया है इस बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था चमकने वाली है।
युवाओं और किसानों पर इस बजट में जोर दिया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक विकास परख योजनाएं लाई गई। इस बार का बजट भी आत्मनिर्भरता वाला बजट है। आत्मनिर्भरता के लिए सहकारी समितियों और स्टार्टअप को सरकार ने प्राथमिकता में लिया है। कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है, 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे कराए जाने का निर्णय बजट में लिया गया है जो किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है। इसी से कृषि रिसर्च में सुधार की व्यवस्था भी की जा सकेगी। सांसद श्री राठिया ने कहा कि यह बजट देश में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगी। सरकार 30 लाख बेरोजगारों को रोजगार का मौका देगी। मुद्रा लोन में अब 20 लख रुपए की मदद मिल सकेगी। पहली बार नौकरी पर अतिरिक्त वेतन मिल सकेगा देशभर में 3 करोड़ अतिरिक्त पीएम आवास निर्माण की घोषणा अपने आप में इस बजट को खास बनाता है। जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत भी इस बजट में होगी जिससे 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा।
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपईया- अनिल अग्रवाल
केन्द्र सरकार के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांगे्रस प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और जिले के कद्दावर कांगे्रसी नेता अनिल चीकू ने मोदी सरकार के इस आम बजट को जनता के लिये निराशा जनक बताते हुए कहा कि आम आदमी की थाली से राशन,सब्जी और नमक गायब हो गया मतलब महंगाई की मार जनता को दोनों तरफ से पड रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को रोजगार देने वाली मनरेगा जैसे योजना होने से गरीब जो किस देश में ज्यादा प्रतिशत है वह सोना कहां से खरीदेगा वहीं सोना महंगा हो चाहे सस्ता ये तो गरीबों से कोसों दूर है। हवाई चप्पल वाले गरीबों को हवाई यात्रा का वादा मोदी सरकार का था।अब आप ही देख लीजिए की हवाई यात्रा महंगी हो गई। फसलों से उत्पादित अनाजों के एमएसपी निर्धारित करने से बचने वाली सरकार है यह मोदी सरकार।
इसी तरह युवाओं के लिए नई चुनौती मोदी सरकार की नई ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेकर के नौकरी और रोजी-रोटी के लिए निजी निजी संस्थानों में काम करने के लिए मेहनत करेंगे। हवाई अड्डे,रेलवे स्टेशन, बंदरगाह, कोयला खदानों को बेचने का व्यापार कर रही है यह मोदी सरकार।
भाजपाई बोले आम बजट जनहितैषी तो कांगे्रसियों का कहना थमाया झूनझूना
केन्द्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के आम बजट पर आई प्रतिक्रिया
