रायगढ़। आज मोदी सरकार 3.0 की केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन जी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया गया है बजट प्रस्तुत करने के पूर्व देश के माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रौपति मुर्मू जी द्वारा दही चीनी खिलाकर बजट हेतु अपनी शुभकामनाएं वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन को दी गई।
मोदी सरकार 3.0 द्वारा प्रस्तुत प्रथम बजट को लेकर रायगढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने में मील के पत्थर की भूमिका निभायेगा। इस बजट में विशेष रूप से देश के गरीब, अन्नदाता किसान, युवाओं और महिलाओं के प्रति मोदी सरकार की स्पष्ट प्रतिबद्धता नजर आ रही है क्योंकि बजट में इन सभी चार वर्गों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है। आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि जहां इस बजट में देश के अन्नदाताओं को सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है वही अगामी पांच सालों में देश के 1 करोड़ युवाओं को देश विदेश की 500 नामी कंपनियों में पैड इंटर्नशिप देने का भी प्रावधान किया गया है और साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुद्रा लोन योजना की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रूपए कर दिया गया है। वही महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की घोषणा की गई है साथ ही गरीब शहरी क्षेत्रों में निवासरत आर्थिक रूप से असशक्त वर्ग के आवासीयकरण के लिए 1 करोड़ घर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।