रायगढ़. नशे में धुत्त शराबियों के मोबाईल की चोरी हो रही थी। हर बार किसी न किसी शराब दुकान के पास से मोबाईल चोरी की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आयी और दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 1 लाख 91 हजार रूपए के 13 मोबाईल जब्त किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चोर चोरी के मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक तालाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। इसमें एक आरोपी मार्शल यादव निगरानी बदमाश है और दूसरा उसका साथी दिलीप दास टुरकुमुड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
और भी चोरी का पता चला
जूटमिल थाना में अनिल शर्मा उम्र 43 वर्ष 14 जुलाई को सावित्री नगर स्थित शराब दुकान के पास से उसकी मोबाईल वन प्लस के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। घटना को लेकर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा चोरी की जांच शुरू की गई, तो शराब दुकान के पास और भी कई व्यक्तियों की मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास निगरानी बदमाश मार्शल यादव कुछ लोगों को सस्ते दाम में सैकेंड हैंड मोबाइल बेचने चर्चा किया है। ऐसे में पुलिस पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही मार्शल यादव को हिरासत में लिया। जिसके पास से 06 नग मोबाइल मूल्य करीब 90 हजार का मिला।
मौका देखकर चुराते थे मोबाईल
पुलिस ने बताया कि मार्शल यादव से पूछताछ करने पर अपने साथी दिलीप दास के साथ मिलकर पिछले कुछ महीनों से चक्रधरनगर, जूटमिल तथा बड़पारा शराब भट्टी के पास चोरी करना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दिलीप दास को हिरासत में लिया। जिसके पास से 07 नग मोबाइल कीमत करीब 91 हजार को जप्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे शराब भ_ी के पास नशे में धुत्त शराबियों का मौका देखकर मोबाइल चुरा लेते थे।
निगरानी बदमाश है मार्शल यादव
आरोपियों के पास से कुल 13 नग मोबाइल कीमत 1 लाख 81 हजार को जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मार्शल यादव जूटमिल क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। पूर्व में जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स, मारपीट, चोरी, लूट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामलों में चालान की है और समय-समय पर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।
शराबियों का मोबाइल पार करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से पौने दो लाख रुपए के 13 नग चोरी के मोबाइल बरामद
