रायगढ़। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा ‘बंशी एनक्लेव’ मेट्रो हास्पिटल के पास वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा जी ने पौधे लगाकर किया। भारतीय संस्कृति में वृक्षों की जितनी महिमा-गरिमा का उल्लेख किया गया है, सम्भवत: और किसी देश की संस्कृति में देखने को नहीं मिलता है।
लगाए गए पौधे
वहीं रोड साइड प्लांटेशन में छायादार पौधों जिसमें गुलमोहर के पौधे, उद्यान में फलदार पौधों जिसमें आम, अमरूद, आंवला, नींबू, मुनगा, कटहल, चीकू, लीची आदी तथा मंदिर परिसर में फूल फल के पौधे जैसे, सुपारी, आंवला, बेल, शमी, गुड़हल, पारिजात, टगर इत्यादी के पौधे लगाए गए। इसमें समिति के काफी सदस्यों के साथ उत्कलिका मातृशक्ति के सदस्यों नें भी खूब उत्साह से पौधे लगाये । आज के इस भव्य वृक्षारोपण महोत्सव में लोगों की काफी संख्या में उपस्थिति यह बता रही थी कि लोग अब पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक हो रहे हैं। वहीं उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति का रथोत्सव कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।