रायगढ़। सोमवार को निगम की टीम, जिला स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग के नेतृत्व में ललित स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान वार्ड 29 के मुख्य सडक़ और गली, मोहल्ले में जाकर वार्डवासियों को मच्छर जनित एवं जल जनित रोग डेंगू, मलेरिया, डायरिया, पीलिया के बचाव के लिए जागरूक किया गया।
निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 22 से 27 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में सभी विभाग की संयुक्त बैठक लेकर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने विशेष अभियान के कार्ययोजना पर सभी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की थी। इसमें निजी एवं शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को शामिल करते हुए रैली निकालने, प्रार्थना सभा में डेंगू, मलेरिया, डायरिया एवं पीलिया के लक्षण और बचाव से संबंधित जानकारी देने, छात्रों द्वारा अपनी गली मोहल्ले में लोगों को जागरूक करने संबंधित पोस्टकार्ड अभियान चलाने, एक दिन स्कूल परिसर की सफाई करने, रैली निकालकर लोगों को लोगों में जन जागरूकता लाने आदि कार्य करने की बात कही गई थी। इसी कड़ी में सोमवार की शाम ललित स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वार्ड क्रमांक 29 जेलपारा क्षेत्र में रैली निकाली गई। इस दौरान डेंगू, मलेरिया, डायरिया एवं पीलिया से बचाव एवं लक्षण संबंधित छात्र-छात्राओं ने नारे लगाए और वार्डवासियों को मच्छर जनित एवं जल जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी।रैली में स्कूल के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और नगर निगम के कर्मचारी शामिल थे।