रायगढ़। 39 वें चक्रधर समारोह के सफल आयोजन को लेकर आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की अध्यक्षता में कलाकार चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कलाकारों के नाम, विधा के संबंध में जानकारी देते हुए कलाकारों के चयन के संबंध में अपने प्रस्ताव रखे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, सुश्री उर्वशी देवी सिंह, प्रिसेंस विजयश्री देवी सिंह, श्रीमती बासंती वैष्णव, श्री भूपेन्द्र बरेठ, श्री देवेश शर्मा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, प्रो.अम्बिका वर्मा, श्री नटवर सिंघानिया उपस्थित रहे।