रायगढ़. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार एक युवक दब गया जिससे गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम फरसवानी निवासी दीपक पटेल पिता शौकीलाल पटेल (18 वर्ष) विगत 18 जुलाई को अपने दोस्त शिवशंकर के साथ खेत घुमने के लिए गया था, जहां से वापस लौटने के समय उसी गांव का एक युवक ट्रैक्टर लेकर आ रहा था, जिससे दीपक व शिवशंकर उसमें बैठकर घर आने के लिए निकल गए, इस दौरान ट्रैक्टर चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और गांव के बाहर बने स्वागत गेट के पास लगे खंभा को उसने जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई और दीपक उसमें दब गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दीपक को काफी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया। साथ ही गंभीर चोट लगने से परिजनों ने उसे बांधापाली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। जहां रविवार को सुबह डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। ऐसे में परिजनों को डाक्टर के बातों पर विश्वास नहंी हुआ तो उन्होंने दीपक पटेल को लेकर रायगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों से उपचार करने की गुहार लगाने लगे, लेकिन जब डाक्टरों द्वारा जांच किया गया तो मृत बताया गया। ऐसे में घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाल-बाल बचे दो लोग
इस संबंध में मृतक दीपक के परिजनों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर में चालक सहित तीन लोग सवार थे, लेकिन जब यह हादसा हुआ तब चालक व दीपक का दोस्त शिवशंकर कुद गए और दीपक किनारे में बैठा था, जिससे ट्रैक्टर गिरने के पहले वह गिर गया और ट्रैक्टर उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट लगने से मौत हुई है।