रायगढ़। शहर के समलाई मंदिर परिसर में आज रात बजे से रायगढ़ संगीत समिति की अभिनव पहल से एक शाम भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शाम लता मंगेशकर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, भाजपा नेता विकास केडिय़ा, समाजसेवी भाई महावीर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडेय, शोभा शर्मा, नीलकंठ साहू, शशिभूषण चौहान की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इनका रहा योगदान
एक शाम लता मंगेशकर के नाम भावपूर्ण श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ संगीत समिति के अध्यक्ष नीलकंठ साहू, रोशन अली गायक, इबरार अहमद गायक, जेमिनी साहू, निशा शर्मा सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
फनकारों ने गुनगुनाए नग्में
मनभावन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति के अंतर्गत जिले के मधुर गायक सुप्रसिद्ध नग्मानिगार इबरार अहमद व सुप्रसिद्ध स्वर कोकिला जेमिनी ने भारत रत्न स्वर कोकिला स्व लता मंगेशकर को आदरांजलि देते हुए छुप गए सारे नजारे, ओए क्या बात हो गई तूने काजल लगाया, दिन में रात हो गई, क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर लगती हो, फूल तुम्हें भेजा है खत में सुनाकर महफिल में चार चांद लगा दिए।
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी
मधुर नग्में प्रस्तुति के अंतर्गत जिले की सुप्रसिद्ध गायिका निशा शर्मा ने तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूँ , तेरे मासूम सवाल से परेशान हूँ, यारा सिली – सिली सुनाकर अपनी दिलकश सदा से सैकड़ों कलाप्रेमियों का दिल जीत लीं। इसी तरह फनकार रोशन अली ने मुसाफिर हूँ यारों, हमें और जीने की चाहत ना होती का मधुर गीत सुनाकर हर किसी को मुग्ध कर दिए। इसी तरह कलाकार टीम के सभी सदस्यों ने एक से बढक़र एक गीत सुनाकर कार्यक्रम को यादगार बनाए।