जशपुरनगर। श्रावण मास की शुरुआत के साथ कांवरिया समिति बगीचा के द्वारा स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में 22 से 29 जुलाई तक सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा,महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें वृंदावन से पधारे पुरोहितों के द्वारा पूजन कर्मकांड विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष बगीचा से शिवभक्त कांवर लेकर शिवधाम पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।इस बार सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के बाद कांवरिए राजपुरी जल प्रपात से जल लेकर विभिन्न शिव धामों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम श्रीमती प्रभारी प्रतिभा सिंह व सुमित्रा यादव ने बताया कि सवा लाख पार्थिव शिवलिंग के पूजन के लिए नगर के सभी घरों तक सूचना के साथ आमंत्रण दिया गया है।श्रद्धालु महिलाएं इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन पूजन पश्चात सायं 4 बजे से शिव महापुराण की कथा होगी। कार्यक्रम प्रभारी राम प्रसाद राम ने बताया कि 3 अगस्त को प्रात: 7 बजे राजपुरी जल प्रपात से जल लेकर कांवरियों की टोली भीतघरा सोमेश्वर महादेव शिवालय को प्रस्थान करेगी।दिनांक 05 अगस्त तीसरे सावन सोमवार को राजपुरी जल प्रपात से कावरियों की टोली कैलाश नाथेश्वर गुफा के लिए प्रस्थान करेंगी। इस दौरान कावरियों के रुकने एवं खाने की व्यवस्था दुर्गा मंदिर में समिति द्वारा की गई है।12 अगस्त, दिन-सोमवार को मातृ शक्ति माता-बहनों की सामुहिक टोली राजपुरी जल प्रपात से अहिनमाड़ा शिव धाम के लिये प्रस्थान करेगी।कांवरिया समिति ने अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं को इस पुनीत कार्य के लिए आह्वान किया है।