रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द के गजराज बांध को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप करने की तैयारी है। करीब 106 एकड़ में फैले गजराज बांध के सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर रविवार डिप्टी सीएम अरुण साव और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू निरीक्षण किया। इस दौरान रायपुर नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि 20 करोड़ रुपए लागत से गजराज बांध तालाब के चारों ओर पाथ वे निर्माण कार्य, तालाब की सफाई और गहरीकरण का कार्य, लाइटिंग, गार्डनिंग लोगों की बैठक सुविधा, वहीं तालाब के किनारे घाट निर्माण, तालाब की सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल का काम किया जाना है।
रविवार गजराज बांध पहुंचे उप-मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने तालाब के किनारे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया। इस दौरान ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू समेत नगर निगम के अधिकारी, जिला साहू संघ, बोरियाखुर्द गजराज बांध संरक्षण समिति और पीपल फॉर पीपल संस्था के सदस्यों ने नीम पीपल, चंदन और अन्य प्रजाति के लगभग 100 पौधे लगाए। पौधा रोपण के बाद सभी लोगों ने उनके पेड़ बनते तक उनकी सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया।
खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाया जाएगा
विधायक मोती लाल साहू ने कार्यक्रम में कहा कि बोरिया के नागरिक और अनेक संस्थाएं गजराज बांध के संरक्षण के लिए काम कर रही हैं। हम लोग इसे रायपुर शहर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाना चाह रहे हैं।
गजराज बांध को बचाने के लिए बोरियावासियों का संघर्ष
मंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि गजराज बांध को बचाने के लिए बोरियावासियों का संघर्ष मैं लंबे समय से देख रहा हूं। नागरिकों और इस बांध के संरक्षण में लगे संस्थाओं का दृढ़ संकल्प अब पूरा होने की ओर अग्रसर है। इसे विकसित और संरक्षित करने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। जन भावनाओं के अनुरुप गजराज बांध का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
बोरियाखुर्द गजराज बांध बनेगा पर्यटन स्थल : अरुण साव
गुरु पूर्णिमा पर डिप्टी सीएम ने लगाया पीपल का पौधा
