बरमकेला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक अंतर्गत सबसे चर्चित ग्राम पंचायत पंचधार में सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों के द्वारा सचिव हटाने को लेकर दफ्तरो के चक्कर काटने के कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ उसके बाद जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर डोगरीपाली में सचिव को हटाने के लिए कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को लिखित शिकायत दिया गया। ग्राम पंचायत पंचधार में सचिव एकादशीया बैरागी के द्वारा 4 साल पूर्व में पदस्थ था। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि इनके द्वारा विकास कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्य नहीं किया गया है एवं सचिव के ऊपर विभिन्न अनियमितता के कारण तीन साल पूर्व निलंबित किया गया था इसके बाद भी ग्राम पंचायत पंचधार में ही पदस्थ कर दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत पंचधार के सरपंच, पंचगणों एवं ग्रामीणो में भारी आक्रोश है इसके बाद भी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पुन इस सचिव को ग्राम पंचायत पंचधार में पदस्थ किया गया। जिसके विवादों के बाद भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत देने के बाद भी निराकरण नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में लिखित शिकायत दिया गया है कि सचिव के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाए। अब देखना होगा कि इस मामले में कितने दिन में कारवाई किया जाता है।
सचिव एकादशीया बैरागी को हटाने सरपंच पंच ने लगाई गुहार

By
lochan Gupta
