बिलाईगढ़। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगा ग्राम पंचायत बांस उरकुली के स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को चार शिक्षक नदारत मिले। प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगा ग्राम पंचायत बांसउरकुली में पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला संचालित है आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला के चार शिक्षकों को अनुपस्थित पाया। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए शो काज नोटिस जारी किया है। संकुल समन्वयक बांस उरकुली दिनेश लाल साहू ने बताया कि यहां स्कूल खुलने का समय शनिवार को सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक है आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू लगभग 8:15 बजे पहुंचे आकस्मिक निरीक्षण के दरमियांन प्राथमिक शाला के चार शिक्षक अनुपस्थित पाया गया।जिनमे प्रधान पाठक कार्तिक राम दीवान, शिवकुमार बंजारे, सरिता कहार, जितेंद्र गिरी गोस्वामी यह चारों शिक्षक अनुपस्थित पाया गया ,जिन्हें शो काज नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक नदारत पाए गए थे जिन्हें नोटिस जारी किया गया है यदि संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं पाए जाने पर नियमानुसार आगे की कारवाई किया जाएगा।