रायगढ़। जिले मुख्यालय से लगे गोवर्धनपुर की ओर उद्योगों को जाने वाले भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं। पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से इस रोड पर आवागमन बाधित है। इसे लेकर रायगढ़ ट्रक मालिक कल्याण समिति ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। समिति की ओर से मांग की गई कि रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पहाड़ मंदिर से शहर अंदर वाहन ले जाने की अनुमति दी जाए। उनका कहना है कि गोवर्धनपुर रोड से होकर कई फैक्ट्रियों में भारी वाहन जाते हैं, लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने से परेशानियां बढ़ गई है और वाहन फैक्ट्रियों तक नहीं जा पा रहे हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण गोवर्धनपुर रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग रही है। ऐसे में यातायात बाधित हो रहा है। यदि रात में वाहनों को शहर से जाने की अनुमति दी जाती है तो यह समस्या कम हो जाएगी। गोवर्धनपुर से शालनी स्कूल रोड पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में वाहन उद्योगों के लिए आते जाते हैं। संबलपुर से आगे कई छोटे बड़े उद्योग स्थापित हैं। क्षतिग्रस्त पुल के कारण कोयला और अन्य सामान ले जाने में मुश्किल हो रही है। रायगढ़ ट्रक मालिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों का कहना कि यदि रात में पहाड़ मंदिर से शहर के लिए नो एंट्री हटा दिया जाता है, तो रात में वाहनों का परिवहन हो जाएगा और नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।