रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के चैलेंज को भूपेश बघेल ने स्वीकार कर लिया है। ओपी चौधरी ने कहा था कि, किसी भी गांव में चलकर पैसे ट्रांसफर होने का पता लगा लेते हैं। उनके चैलेंज पर पर भूपेश बघेल ने कहा कि किसी गांव जाने की क्या जरूरत है। रायपुर के किसी वार्ड में चलिए महिलाओं से पूछ लेंगे। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ओपी चौधरी आईएएस रहे हैं। मैं उनसे इतना कहना चाहता हूं कि प्रदेश में अंत्योदय कार्डधारी, निराश्रित कार्डधारी और प्राथमिकता-कार्ड धारी परिवारों को गिने और हर घर में एक बहू और एक सास हो तो संख्या 1 करोड़ के पार चली जाएगी। बीजेपी 70 लाख महिलाओं को पैसा देने की बात करती हैं। मैं तो सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जी रही महिलाओं की बात कर रहा हूं। भाजपा ने सभी विवाहित महिलाओं को पैसा देने की बात कही थी।
भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं उनकी चुनौती स्वीकारता हूं। ओपी चौधरी गांव जाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में जाना छोड़ दिया है, रायपुर में रहते हैं। ज्यादा दूर क्यों जाना, रायपुर के ही किसी वार्ड में चलते हैं, यहीं चल कर किसी से पूछ लेते हैं, क्या वार्ड की सभी महिलाओं को पैसा मिल रहा है। भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार को लेकर कहा कि, 6 महीने में यह सुसाशन की बातें करते हैं। चार बार गोली चल गई, चाकूबाजी की गिनती नहीं है। हत्या की गिनती नहीं है, इतने लोग मर रहे हैं। मलेरिया और डायरिया से हमारे शासनकाल में किसी की मौत नहीं हुई।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा था कि, भूपेश बघेल मेरे साथ अपने गांव या मेरे गांव में चलें। वहां महिलाओं से पूछ लें कि पैसा मिल रहा है या नहीं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भूपेश बघेल ने 2018 के चुनाव में जब मेनिफेस्टो जारी किया था। तब उन्होंने कहा था कि हर महीने 500 रुपए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को देंगे। पिछले 5 साल में किसी को 5 रुपए नहीं मिले।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, जुलाई महीने में सभी पात्र महिलाओं को राशि नहीं मिली है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, बस्तर सभी जगह से राशि नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। लोकसभा चुनाव में वोट लेने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को अपात्र बताकर उनका नाम लाभार्थी की सूची से हटाने का सरकार षडय़ंत्र कर रही है।
माफी मांगे कांग्रेस- रंजना साहू
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार ने अपने वादों पर तेजी से अमल कर देशभर में एक मिसाल कायम की है। यह प्रमाणित किया है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लोग कहते थे कि महतारी वंदन योजना लागू नहीं होगी, किसी को पैसा नहीं मिलेगा। भाजपा चुनाव जीती तो कांग्रेस के लोग कहने लगे की पैसा नहीं मिलेगा। महतारी वंदन योजना की पहली और दूसरी किश्त देने के बाद भी कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि अब अगली किश्त नहीं मिलेगी। उसके बाद भी मिल गई, तो कहने लगे कि लोकसभा चुनाव के बाद नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के बाद भी महिलााओं को पैसा मिला और आगे भी मिलेगा। यह कांग्रेसियों की तरह किया खोखला वादा नहीं था, ये मोदी की गारंटी है। 3 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने रायपुर में घोषणा पत्र जारी किया। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया जिसमें 13 गारंटियां थी। इन गारंटियों में से महतारी वंदन योजना भी एक थी। इस योजना के तहत शादीशुदा महिलाओं को 12 हजार रुपए दिए जाने की बात थी। सरकार बनने के बाद फरवरी में इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ और 10 मार्च को पहली किस्त प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जारी की गई। इसके बाद से हर महीने 1000 रु हितग्राही महिलाओं को दिए जाते हैं। इसी पर कांग्रेस का कहना है कि, कई महिलाओं को राशि ट्रांसफर नहीं हो रही है।
भूपेश बघेल ने स्वीकारा ओपी चौधरी का चैलेंज
क्या सभी महिलाओं को मिल रहा महतारी वंदन का पैसा?
