रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल कार्यक्रम चेयरमैन अतुल रतेरिया व कोषाध्यक्ष संजय बेरीवाल व सभी सदस्यों की पहल से समाज के जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शहर के बूढ़ी माई स्थित अग्रवाल कॉलोनी में सक्षम टेली कोर्स का तीन महीने तक नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्य चयनित विद्यार्थियों के बाद शुभारंभ हो गया है। वहीं इस अवसर पर क्लब के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
अपने प्रेरक उद्बोधन में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को आधुनिक तकनीक की मुख्य धारा से जोडऩा अति आवश्यक हो गया है, और इसी उ?द्देश्य को ध्यान में रखते हुए टैली कोर्स के निशुल्क प्रशिक्षण की एक अभिनव पहल हमारे इस क्लब ने की है। वहीं टैली एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो एकाउंटिंग, बुक्कीपिंग, फाइ?नेंशियल मैनेजमेंट और रिपोर्टिंग सभी क्षेत्रों में आपकी हेल्प में अहम भूमिका निभाता है और आपके अंदर एक नई ऊर्जा नए आत्मविश्वास का संचार करके आपके भविष्य निर्धारण में आपका साथी बनकर खड़ा होता है, करियर में नहीं ऊंचाइयां छूने में सहायक होता है और इस प्रकार आप अपने आसपास के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं। मुझे पता है कि एक नए विषय को सीखना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कभी-कभी यह असंभव सा भी लग सकता है, लेकिन याद रखें कि हर बड़ी यात्रा एक छोटे कदम से शुरू होती है। आपके पास इस अवसर को प्राप्त करने की क्षमता है, मेहनत और लगन के साथ अगर आप आगे बढ़ेंगे, तो कोई भी मुश्किल आपके रास्ते में रुकावट नहीं बन सकेगी। इस कोर्स के माध्यम से आप सिर्फ तकनीकी जान नहीं प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि आप अपने अंदर एक नए आत्मविश्वास का संचार कर रहे हैं। आप अपने भविष्य के लिए एक ठोस नींव रख रहे हैं। इसलिए, जब भी आपको लगे कि राह कठिन है, तब यह सोचें कि आपके इस कदम से आपके करियर और जीवन में कितना बड़ा बदलाव आ सकता है। आज का दिन, आपकी सफलता की कहानी का पहला पन्ना है। इसे बेहतरीन बनाने की जिम्मेदारी आपकी है।वहीं आप इस कोर्स को पूरी तरह से समझ सकते हैं और उसमें माहिर हो सकते हैं। यह मत सोचिए कि आप अकेले हैं। आपके साथ आपके शिक्षक, सहपाठी और यहां तक कि हम भी हैं, जो आपको समर्थन और मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप सभी निशुल्क टैली कोर्स कर रहे हैं, और यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन इस कोर्स का महत्व तब और भी बढ़ जाता है जब आप इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अपनी फीस वापस चुकाते है ताकि दूसरे लोग भी इसी अवसर का लाभ उठा सकें। यह विचार न केवल आपके व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण योगदान है। जब आप आत्मनिर्भर बन जाते हैं और अपने करियर में सफल हो जाते हैं, तो आप उन संसाधनों को वापस करते हैं जिन्होंने आपको यह अवसर प्रदान किया। इस प्रकार, आप अन्य विद्यार्थियों के लिए भी रास्ता खोलते, आपकी इस पहल से न केवल आपका भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि आप अपने समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान भी करेंगे। यह एक जिम्मेदारी है जिसे आप निभा सकते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी बेहतर बना सकते हैं। टैली कोर्स को पूरी निष्ठा और लगन से सीखें ताकि आप जल्दी से आत्मनिर्भर बन सकें।
वहीं टैली कोर्स सक्षम के प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन अतुल रतेरिया ने बताया कि सभी विद्यार्थी अति उत्साह से भरे हुए हैं, अभी हमारे यहां जो प्रथम बैच शुरू हुआ है, इसमें 14 फीमेल विद्यार्थी है और पांच मेल विद्यार्थी हैं. यह कोर्स 15 जुलाई से प्रारंभ होकर तीन माह तक चलेगा, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों क्लास होगी और वीकली एग्जाम लिया जाएगा. कोर्स समाप्त होने के पश्चात टॉपर विद्यार्थी को क्लब की तरफ से प्रोत्साहित किया जाएगा. तथा विद्यार्थी को जॉब प्लेसमेंट की भी क्लब की तरफ से पहल की जाएगी। वहीं इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यों व प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।