सारंगढ़। 17 जुलाई को राजस्व पटवारी संघ के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक तूता में आयोजित हुई और मांग पूरी होते तक हड़ताल को निरंतर जारी रखने संबंधी हमारे निर्णय को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के यहां से प्रतिनिधि मंडल सहित वार्ता करने की सूचना मिली, जिस पर दोपहर बारह बजे से लगभग डेढ़ घंटा चले बैठक में राजस्व मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने की सहमति दी। आगामी तीन माह में संसाधन भत्ता 1500 देने, अक्तूबर के बजट में संसाधन कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैब को शामिल करने, जल्द ही पटवारी कार्यालय भवन बनाने बजट में लाने, वरिष्ठता पर पदोन्नति 45त्न–45 त्न की फाइल जल्द चलाने, छोटी छोटी ऑनलाइन की त्रुटियों पर कार्यवाही नही करने, कलेक्टर को निर्देश जारी करने, नक्सली जोखिम भत्ता देने, अक्टूबर बजट पर भुइयां पर प्रत्येक माह पटवारी संघ के पदाधिकारी के साथ मंत्रालय में बैठक करने, 2400 वाले विसंगति के लिए संबंधित विभाग को जल्द ही पत्राचार करने आदि पर सहमति दी है।
विदित हो कि साथ ही सारंगढ़ के विषय पर स्वयं रुचि लेकर जल्द ठीक करने आदि मांगों पर सहमति देने के बाद ही हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। राजस्व मंत्री के निवास पर हुई बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, राजस्व सचिव अविनाश चंपावत, उपायुक्त मधु हर्ष उपस्थित थे,हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश में निहित करने का अनुमोदन भी राजस्व मंत्री ने तत्काल स्पॉट पर ही कर दिया है। इस तरह पुख्ता सहमती के बाद ही हमने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय किया है। अब इन मांगों के पालनार्थ सतत संपर्क बनाते हुए हमें आदेश पारित कराना है। हमारा संगठन बहुत मजबूत स्थिति में है और आगे भी इसमें मजबूत बनाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध रहेंगे। हमारे विभाग में इतनी ही समस्या नहीं है जिसके निराकरण हो जाने पर हम शांत हो जाएंगे, समस्याओं का आना और उसके निराकरण के लिए आंदोलन तक जाते रहना यह सतत प्रक्रिया है।
पटवारीयों की हड़ताल खत्म मांगें हुई पुरी
