रायगढ़। बिलासपुर जिले में जर्जर स्कूल भवनों के मरम्मत हेतु 1400 कार्यों हेतु मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जारी 75 करोड़ रुपयों के काम रुके होने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा बच्चो के स्कूलों के निर्माण की चिंता कांग्रेस सरकार को जरा भी नही है। ओपी चौधरी ने मीडिया में छपी खबरों के हवाले से कहा 75 करोड़ की लागत से करीबन 14 सौ काम लापरवाही की भेंट चढ़ गए है। स्थानीय जिला प्रशासन के जरिए 74 करोड़ 74 लाख 59 हजार की राशि विभिन्न निर्माण कार्य हेतु जारी हो चुकी है। जर्जर स्कूलों के मरम्मत हेतु चिन्हित 14 सौ कार्य हेतु यह राशि व्यय की जानी है ।जिसमे केवल 136 कार्य शुरू किए गए है। सारे कार्य टेंडर प्रक्रिया में उलझे हुए है जबकि बच्चे जर्जर भवनों में अपना जीवन खतरे में डाल कर किसी तरह पढ़ाई कर रहे है। ओपी चौधरी ने कमीशन खोरी की वजह से काम रोक जाने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाते हुए कहा सारे काम स्कूल खुलने के पहले हो जाने चाहिए।