सुकमा। जिले के व्यापारिक नगरी तोंगपाल में बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति के माध्यम से माँ दुर्गा मंदिर में आम, अमरुद, काजू व जामुन फलदार पौधों का पौधारोपण का कार्य किया गया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.के. भट्टाचार्य, मनोज तिवारी, समर बहादुर सिंह भदौरिया, जयदीप सिंह भदौरिया, देवेश नाहटा, रमेश प्रजापति, कृष्णकुमार दीक्षित,सपन शाहा, डोमुराम,विनोद भदौरिया, तोंगपाल रेंजर जागेश्वर साहू एवं हरि यादव उपस्थित रहे एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारी व तोंगपाल के नागरिक व बच्चे भी उपस्थित होकर इस पौधरोपण कार्यक्रम के सहभागी बने, कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता दीपिका शोरी ने की कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव गौरव राठौर ने की,एव समिति के कोषाध्यक्ष संजय भदौरिया ने आभार वक्त किया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुखसमृद्धि की कामना की गई, कार्यक्रम में उदबोधन के दौरान हरी यादव ने सभी से पौधारोपण हेतु अपील करते हुए उनके बालक के द्वारा लाल चंदन के पौधारोपण के संबंध में बताते हुए जरूरतमंदो को पौधा ले जाने हेतु कहा इसके पश्चात मनोज तिवारी ने पौधारोपण करने के साथ साथ पौधों के संवर्धन के सबंध में कहा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी तोंगपाल जागेश्वर साहू ने पौधरोपण में अपने विभाग की सहभागिता के विषय में कहते हुए जंगल कटाई को रोकने हेतु कहते हुए वृक्षों का पर्यावरण हेतु महत्ता पर प्रकाश डाला अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा की आज वृक्षों की कटाई के कारण पूरे देश ने इस वर्ष भीष्म गर्मी को सहन किया हैँ इसे दूर करने का एक मात्र उपाय पौधरोपण एवं जंगल का संरक्षण हैं आज हमारा क्षेत्र उस गर्मी के स्तर पर नहीं पहुंचा जो देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों ने इस वर्ष 52,3 डिग्री महसूस किया हैँ,जो विश्व के उच्चतम तापमान फ्रीक क्रीक के 56,67 डिग्री की बहुत करीब था, उसका एक मात्र कारण हमारे क्षेत्र के जंगल हैं हमें सिर्फ पौधरोपण ही नहीं करना है अपितु उनका संरक्षण भी करना है, हमें पौधों को अपने बच्चों की तरह पालना हैँ व अपनी माता की तरह सेवा भी करनी हैँ जिस प्रकार हमें अपनी माँ के गोद में किसी भी प्रकार की परेशानी का एहसास नहीं होता वैसे ही वृक्ष की छाया में हमें जो सुकून मिलता हैँ वो कहीं और नहीं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों ने उपस्थित जनो के साथ मंदिर प्रांगण के चारो और पौधरोपण कर पौधों को जाली से सुरक्षित करते हुए पौधों को संरक्षित करने हेतु शपथ भी लिया7 विदित हो की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल को आना था परन्तु पौधरोपण की तिथि की सुबह सात बजे उनके पीएसओ को अटैक आने की वजह से अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विधायक विनायक पूरे दिन मेडिकल कॉलेज में रहकर उनके स्वास्थ्य की चिंता की उनकी अनुस्पतिथि में के स्थान पर उनके प्रतिनिधि के रूप में मंडल उपाध्यक्ष भानू भदौरिया ने पौधरोपण किया।
जन्मदिन, सालगिरह पर पौधावितरण करने दीपिका ने किया अपील
अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कार्यक्रम में उपस्थित बालकों को अपने व अपने परिजनों के जन्मदिन एवं सालगिरह पर उन्हें भेंट स्वरूप पौधा देने की अपील की जिससे हम ऐसे छोटे छोटे से कार्य कर विश्व सुरक्षा हेतु बड़ा कार्य करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे।