धरमजयगढ़। जिले में प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन को लेकर जिम्मेदारों का रवैया पुरानी सरकार के समय की तरह ही बना हुआ है। सुशासन के नारे के साथ अधिकारियों को अपनी पुरानी मानसिकता बदलने की सत्तापक्ष की हिदायत बेअसर होती नजर आ रही है। हालात कुछ ऐसे हैं कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के प्रशासनिक आदेश को धता बताते हुए बसों सहित अन्य भारी वाहन चालक अपनी मनमानी को बरकरार रखे हुए हैं और प्रतिबंधित मार्ग पर धड़ल्ले से गाडिय़ां दौड़ा रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे को लेकर आशंका बनी हुई है। सेजेस प्रबंधन की स्थिति यह है कि रोज शाला लगने और छुट्टी के समय प्रिंसिपल से लेकर कई स्टॉफ स्कूल के गेट पर सुरक्षा के लिहाज से खुद तैनात रहते हैं।
यह मामला धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग का है। जिस पर एसडीएम ने हाल ही में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने का आदेश जारी किया है। अनुपालन की जिम्मेदारी पुलिस और म्युनिसिपल अधिकारी को सौंपी गई है। बावजूद इसके भारी वाहन चालक प्रतिबंधित मार्ग पर घुस रहे हैं। इन सब के बीच स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर लगातार पत्र लिखा जा रहा है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मैनेजमेंट ने इस मामले पर स्थानीय पुलिस को फिर से पत्र लिखा है और स्कूल लगने और छुट्टी होने के समय अत्यधिक भीड़ होने की बात कहते हुए उक्त समय पर भारी वाहनों का परिचालन बंद कराए जाने का अनुरोध किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रबंधन की ओर से पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थायी बेरिकेडिंग का प्रस्ताव रखा गया है। जिससे स्कूल मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश न हो सके। बता दें कि बच्चों की सीमित बैठक व्यवस्था के कारण स्वामी आत्मानंद स्कूल में दो पालियों में स्कूल कक्षाएं संचालित होती हैं। जिसमें से सुबह की शिफ्ट में ही कऱीब 7 सौ से अधिक बच्चे स्कूल आते हैं।