धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य के लिए कराए गए फेंसिंग तार की चोरी का मामला सामने आया है। हैरानी है कि फेंसिंग किए जाने के अगले दिन ही हजारों रुपए के फेंसिंग तार को चोरों ने पार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना के बारे में पुलिस रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने बताया कि वन विभाग सिसरिंगा में उप वन क्षेत्रपाल के पद पर पदस्थ हूं। ग्राम जमाबीरा वन परिसर कक्ष क्र. 150 पी.एफ. में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार बीते 2 जुलाई को दिन में फेंसिंग तार से घेराव करवाया गया था। जिसका देखरेख मेरे द्वारा किया जा रहा था। रात्रि तकरीबन 10 बजे दौरा पर चेक किया तो फिनिसिंग तार लगा होना पाया। जिसके बाद अगले दिन सुबह साढ़े 7 बजे जाकर देखा तो कक्ष क्र.150 पी.एफ. जंगल मद का 4 बंडल तार को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी अनुमानित कीमत 15000/- रूपये है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वृक्षारोपण कार्य जमाबीरा परिसर कक्ष क्र. 150 पी.एफ. रकबा 10.0 हे. में किये गये रोड़ साईड घेराव का लगभग 4 बंडल वजन कऱीब 216 कि. ग्रा. तार को अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी किया गया है। इस मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
दिन में कराया प्लांटेशन का घेराव, रात होते ही फेंसिंग तार ले उड़े चोर
