रायगढ़। शहर के केलो तट स्थित ऐतिहासिक रियासतकालीन सिद्ध पीठ श्री शनि देव मंदिर में हर वर्ष हरेली अमावस्या के पावन पर्व पर श्री शनि देव रुद्राभिषेक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसकी विशेष धूम शहर व जिले में रहती है और इस महोत्सव में दूर दराज के श्रद्धालुगण आकर दर्शन-पूजन में भाग लेकर महोत्सव को भव्यता देते हैं। धार्मिक इस परंपरा के अंतर्गत आगामी तीन अगस्त से सात अगस्त तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी में मंदिर समिति के सभी सदस्यगण व श्रद्धालुगण जुटे हैं।
3 अगस्त को कलश यात्रा
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पं अभिषेक शर्मा ने बताया कि धार्मिक इस आयोजन के अंतर्गत आगामी तीन अगस्त को दोपहर दो बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी व रात 8 बजे दीप प्रज्ज्वलित व पूजा – अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु युवतियां व महिलाएं मंदिर परिसर में नि:शुल्क अपना नाम 27 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह जो भी श्रद्धालुगण महोत्सव के मनोकामना अखंड दीप प्रज्ज्वलन (तेलाभिषेक) व हवन – यज्ञ में पुण्य के भागी बनने के इच्छुक होंगे वे भी मंदिर परिसर में आगामी 27 जुलाई तक संपर्क कर सकते हैं।
तीन दिवसीय होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि कलश यात्रा व दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के पश्चात दूसरे दिन चार अगस्त को गुरुचरण पादुका पूजन, रुद्राभिषेक पूजन व मंत्र जाप सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में होगा। वहीं 5 अगस्त को रुद्राभिषेक पूजन, मंत्र जाप, 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन, 12 बजे पूर्णाहुति व महाभंडारा का आयोजन शनिदेव की इच्छा तक होगा। इसी तरह आगामी सात अगस्त को सुबह विसर्जन का कार्यक्रम होगा। वहीं जो भी शनिभक्तगण महाभंडारा में अन्नदान व किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं वे भी मंदिर परिसर में संपर्क कर सकते हैं।वहीं भगवान श्री शनि देव रुद्राभिषेक महोत्सव के भव्य आयोजन को भव्यता देने में सभी श्रद्धालु सदस्यगण जुटे हैं।