सारंगढ़। भाजपार्टी द्वारा बुधवार को मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के साहू धर्मशाला में आयोजित किया। इसमें सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 के समस्त मंडलों के मतदाताओं का पार्टी गमछा से प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधे श्याम राठिया, जिलाध्यक्ष सुभाष जालान द्वारा गमछा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में सारंगढ़ विधानसभा के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 5000 से अधिक मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साहू भवन के सभागार की कैपेसिटी इतनी बड़ी ना होने के कारण लोग नीचे हाल और बाहर घूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया, जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ वानी, जुगल केशरवानी, भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, दुर्गा सिंह ठाकुर, सत्येंद्र बरगाह, मनोज मिश्रा, निखिल केसरवानी, सोनू छाबड़ा, अमित अग्रवाल, अजय गोपाल के साथ ही साथ श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती वैजयंती लहरे के साथ ही साथ सैकड़ो वरिष्ठ पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक सांसद राधेश्याम राठिया मंच से नीचे उतरकर सभी महिला और पुरुष मतदाताओं को भीड़ में ही भाजपा का गमछा पहनाते हुए फूल दिए। इस दरमियान बिजली की आंख मिंचौली होती रही। मंच को संबोधित करते हुए वर्मा जी ने कहा कि आप सभी के सहयोग, आशीर्वाद और परिश्रम से ही देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर देश के हर एक वर्ग के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। नारियों का सम्मान बढ़ाते हुए राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस के साथ ही साथ महतारी वंदन के तहत 1000 रू. महिलाओं के खाते हर माह देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। पूर्व विधायक डॉ. जवाहर नायक ने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा में जितने भी विकास कार्य होते हुए दिख रहे हैं, सभी भाजपा सरकार की ही देन हैं। विष्णु देव साय के सरकार द्वारा करोड़ों के कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है।
यशस्वी सांसद राधेश्याम राठिया ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहें कि आप सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम व मतदाताओं के आशीर्वाद से देश, प्रदेश में खुशहाली आयी है। गरीब, किसान, छात्र, महिलाओं और युवाओं के लिए विष्णु देव साय की सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है। जिससे प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। विकास, प्रगति और खुशहाली की गंगा छत्तीसगढ़ में बह रही है। सुभाष जालान जिला अध्यक्ष भाजपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बह रही है। हमारे विष्णु देव सरकार ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की जिस में मुख्य मंत्री साय पूरी तरह से सफल रहे। आज हर वर्ग खुशहाल नजर आ रहा है। आभार प्रदर्शन मंच संचालक अजय गोपाल के द्वारा किया गया।
विदित हो कि प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा चाय पर चर्चा स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता लिए। जिसमें प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी पत्रकार भरत अग्रवाल, संजय मानिकपुरी, ओम बानी योगेश, गोबिंद बरेठा, जनसम्पर्क अधिकारी यादव के साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकार भरत अग्रवाल ने कहा कि मंत्री महोदय आपने गत दिनों समीक्षा बैठक में कलेक्टर को आदेशित किया था कि धान खरीदी केंद्र कोसीर और गाताडीह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया जाए, जो आज पर्यंत नहीं हुआ इस विषय पर क्या कहना चाहते हैं? मंत्री ने कहा कि भोजनो उपरांत राजस्व विभाग की बैठक लेंगे जिसमें इस विषय पर चर्चा की जाएगी। श्रीमान आपके कार्यक्रम स्थल साहू धर्मशाला जो अतिक्रमण के नाम पर विवादित है इस विषय पर क्या कहना चाहते हैं? मंत्री महोदय ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। आपके द्वारा यह जानकारी दी जा रही है। इस विषय पर कलेक्टर से चर्चा करेंगे। प्रेस वार्ता में पटवारी संघ के द्वारा किए जा रहे हड़ताल को भी लेकर प्रश्न उठाए गए।