रायगढ़। पति की मौत के बाद लापता हुई महिला को लेकर पुलिस की सरदर्दी बढ़ गई है। ऐसे में दूसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस पूरे दिन गांव में डटी रही और आसपास खोजबीन के साथ ग्रामीणों का भी बयान दर्ज करते हुए कई पहलुओं पर जांच तेज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकाकानी निवासी जयदेव गुप्ता की रविवार को मौत होने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने गांव के ही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कराया था। साथ ही मृतक जयदेव गुप्ता की पत्नी गुलापी गुप्ता भी रविवार रात 11 बजे के बाद से घर से लापता हो गई। जिसको लेकर जहां पुलिस पूरी तरह से उलझ गई है तो वहीं परिजनों की भी परेशानी बढ़ गई है। साथ ही मुक्तिधाम में गुम महिला के कपड़े, चप्पल व चश्मा पड़े होने से तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि अभी दो दिन बित जाने के बाद भी आखिर महिला लापता है या कुछ और बात है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जिसको लेकर सस्पेंश बना हुआ है। साथ ही पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है, लेकिन कब तक इसका खुलासा होगा, यह बात तो पुलिस भी नहीं बता पा रही है।
उक्त मामले में मंगलवार को भी पूरे दिन गांव में जांच की गई है, साथ ही अलग-अलग बयान भी लिया गया है, लेकिन अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि बहुत जल्द इस राज से पर्दा उठ जाएगा।
प्रशांत राव अहेर, टीआई, चक्रधरनगर
देर शाम तक गांव में डटी रही पुलिस
उल्लेखनीय है कि एक तरफ पुलिस उक्त महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है तो वहीं परिजन अंध विश्वास में फंसे है। जिसको लेकर मंगलवार सुबह से ही चक्रधरनगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ ग्राम चिटकाकानी पहुंच कर मुक्तिधाम से लेकर गांव के अन्य तालाबों व अन्य जगह की तालश किया, इसके साथ ही गांव के अन्य ग्रामीणों सहित परिजनों का भी अलग-अलग बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
एक तरफ जहां पुलिस महिला के मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ फारेंसिक जांच भी चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया स्थानीय स्तर पर जांच की जा रही है। इसके बाद इसको ऊपर लेबल में जांच के लिए भेजे जाने की बात कही जा रही है।