रायगढ़। ऑल इंडिया लीनेस सेवांजलि की मासिक बी ओ डी एवं जनरल मीटिंग चावला इन में संपन्न हुई। एरिया ऑफिसर एरिया 11 ली अर्चना मिश्रा के मुख्य आतिथ्य और अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा की अध्यक्षता में सेवांजली परिवार के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्मान की शृंखला में अपने पूर्व अध्यक्षों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत ली राजश्री शुक्ला के द्वारा स्वागत गान से हुई। अतिथि देवो भव: इसलिए सर्वप्रथम अतिथि एरिया ऑफिसर का स्वागत पौधे एवं स्मृति चिह्न से किया गया। तत्पश्चात वर्तमान पदाधिकारीयों एवं एरिया ऑफिसर द्वारा चार्टर अध्यक्ष ली सुमिता पाण्डेय जी एवं पूर्व अध्यक्ष ली लता बघेल को शॉल, श्रीफल और पौधे से सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सचिव ली बबली कुलवेदी की रचनात्मकता को दर्शाते उनके द्वारा तैयार किए गए पौधे भी अतिथियों को भेंट किए गए। स्वागत गान ली राजश्री शुक्ला और मंच संचालन अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा और आभार सचिव ली बबली कुलवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों को कई मनोरंजक गतिविधियां भी करवाई गई, सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को इन्जॉय किया। कोषाध्यक्ष ली रुपांजली देशमुख, संरक्षक ली. सुषमा श्रीवास्तव, ली सरोजिनी कुर्रे, ली कावेरी शुक्ला, चेयर पर्सन ली प्रिया पांडेय, ली ममता चौहान, ली तनु शर्मा, ली निशात अली, ली सुनीता यादव, ली सुधा मिश्रा, ली रीटा श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। आज की इस आयोजित बी ओ डी बैठक में जुलाई एवं अगस्त माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।