पखांजुर। परलकोट पूर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत उलिया, माड़पखांजूर, ताड़बयली, सीताराम, राजामुंडा के साथ अन्य सरकारी संस्थानो में पौधों को ट्रैक्टर में परिवहन कर परलकोट पूर्व परिक्षेत्र अधिकारी विजय पटनायक के नेतृत्व में हजारो की संख्या में पौधा रोपण किया गया, इस दौरान पौधे रोपित करते हुए कहा कि पेड़ पौधों के बिना हम सुरक्षित नहीं है और हमारी बेहतरी इसी में है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बनाए रखें। जंगलों के कटाव तथा जंगलों में आगजनी के चलते पेड़ पौधों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या तथा खतरा इस धरती पर मंडराने लगा है और अगर यूं ही यह सब चलता रहा तो मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा और लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाएंगे तथा स्वच्छ हवा को भी हम लोग तरस जाएंगे लिहाजा हम सबको पेड़ पौधों जंगलों का अस्तित्व बचाने के साथ-साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। जिससे कि धरती पर हरियाली कायम रहे और लोग स्वच्छ वातावरण मिल सकें।
अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाए : पूर्व परिक्षेत्र अधिकारी

By
lochan Gupta
