रायगढ़। सामाजिक सेवा के कार्य में समर्पित शहर के रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण क्लब की परंपरा के अनुरुप हर वर्ष नयी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। वहीं इस बार भी 2024-25 की कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत आगामी 16 जुलाई को होटल श्रेष्ठा में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन शाम सात बजे से प्रारंभ होगा। वहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ष्ठत्रश्व रोटेरियन अमित जायसवाल, विशिष्ट अतिथि एवं शपथ अधिकारी क्कष्ठत्र रोटेरियन शशांक रस्तोगी विशेष अतिथि रोटेरियन अस्सिटेंट गवर्नर विनोद अग्रवाल, क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे ओमप्रकाश मोदी एवं वर्तमान अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा।
रोटे आशीष महमिया सहित सभी नवीन पदाधिकारी लेंगे शपथ
वहीं शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात नवीन कार्यकारिणी 2024-25 के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन आशीष महमिया, सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोटे राहुल अग्रवाल. कोषाध्यक्ष रोटे आशीष अरोरा,सह-सचिव रो.मयंक केडिया, एवं क्लब डायरेक्टर्स के रूप में रो. सुशील रामदास, रो.डॉ. मनीष बेरीवाल, रो.विजय अग्रवाल, रो.ओमप्रकाश मोदी, रो.अजय जैन, रो.संतोष अग्रवाल (युग), रोटे पंकज गोयल, रोटे मनीष (गंगौर), रोटे संदीप अग्रवाल (टायर), रो. संदीप अग्रवाल (नवदुर्गा), रो.सुनील अग्रवाल, रो. अमित अग्रवाल, रोटे गौरव अग्रवाल, रोटे हितेश सुनालिया, रोटे मनोज अग्रवाल (पीडब्लूडी), रोटे रितेश अग्रवाल सहित क्लब के 9 नये पदाधिकारी गण शपथ लेंगे।
पाँच व्हीलचेयर का करेंगे वितरण
इसी कड़ी में अध्यक्ष रोट आशीष महमिया ने अपने कार्यकाल की शुरुआत माँ बंजारी धाम में शेड निमार्ण कर शुरुआत की। शेड निमार्ण से दर्शन करने आए हुए भक्तो को धूप एवं बरसात से राहत मिलेगी। अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया ने बताया कि इस वर्ष भी हमारा क्लब शिक्षा, चिकित्सा के साथ सामाजिक कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी मे शुरुआत करते हुए शपथ ग्रहण वाले दिन मुख्य अतिथि के हाथों पाँच व्हीलचेयर ज़रूरतमंद मरीज़ को दी जाएगी। वहीं आयोजन को भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं।
16 को रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह, सभी नवीन पदाधिकारी लेंगे शपथ
