रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की 35 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास शौच करने गया था, तभी उसका पैर फिसला और वह सीधे पानी में जा गिरा। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने जब युवक को देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्ष्ठक्रस्न की टीम ने युवक की लाश को पानी से बाहर निकाल लिया है। डीडी नगर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, रवि कुमार केवलानी रायपुरा का रहने वाला था। वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 9 बजे के करीब वह शौच के लिए इंद्रप्रस्थ इलाके के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास गया। आशंका है कि इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे पानी पर जा गिरा।
गंदा पानी मुंह के अंदर घुसा
पानी पर गिरते ही वह करीब 35 फीट गड्ढे में डूबने लगा। उसने तैरने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। गंदा पानी उसके मुंह से शरीर में चला गया। कुछ देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने युवक को देख लिया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
बेसमेंट के लिए गड्ढा कर खुला छोड़ा
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की लाश को पानी से बाहर निकाला। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेजा गया है। जिस गड्ढे पर युवक की डूब कर मौत हुई है। उसके आसपास किसी भी प्रकार खतरे का साइन बोर्ड नहीं लगाया है और न ही घेरा कराया है। निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए खोदे गए गड्ढे को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया गया है, जिससे एक मौत हो गई।
निर्माणाधीन-बिल्डिंग के 35 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर युवक की मौत
