रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल से इस वर्ष भी बारिश मौसम में पौधारोपण अभियान को दृढ़ संकल्प के साथ फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में टीम के प्रमुख राम यादव के साथ सभी सदस्यगण प्रमुखता दे रहे हैं। वहीं इन दिनों शहर व दूरस्थ क्षेत्रों के अतिरिक्त गाँवों व स्कूल, कॉलेज में भी जाकर रिक्त स्थानों में पौधारोपण कर रहे हैं। साथ ही समाज के लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी अभिरुचि लेकर इस महाअभियान में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
चेयरमैन मृदुभाषी सुनील रामदास का कहना है कि कुदरत की हिफाजत करना हम सभी का प्रथम दायित्व है वर्तमान पर्यावरण परिस्थितियों को देखते हुए भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पौधारोपण को प्रमुखता देना हर किसी के लिए नितांत जरुरी है। यही वजह है कि हमने पौधारोपण अभियान और उसके संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं साथ ही बड़ों के साथ स्कूल के बच्चों को भी प्रेरित कर रहे हैं ताकि चहुंओर हरियाली ही हरियाली नजर आए और इसका सर्वांगीण लाभ समाज व भावी पीढ़ी को भी मिले। इसी पुनीत प्रयोजन के साथ इस पौधारोपण अभियान को नव्यता दी जा रही है। जिसमें टीम के सभी सदस्यगण निसदिन पवित्र मन से समर्पित हैं।
खैरपुर में लगाए गए पचास पौधे
टीम प्रमुख राम यादव ने बताया कि पौधारोपण अभियान के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत दिवस शहर के खैरपुर में नव सृजन, शिक्षा एवं जन सेवा समिति के साथ गांव के लोगों को फलदार पेड़ उपलब्ध कराए हैं साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरपुर स्कूल में छायादार और फलदार 50 पेड़ लगाए गए हैं। जहाँ समिति के प्रदीप मिश्रा, राजेंद्र थवाईत, किशोर पटनायक, भारत त्रिपाठी, ललिता त्रिपाठी मौजूद थी व शाला परिवार से शिक्षिका स्मिता मिश्रा एवं स्टाफ व बच्चे मौजूद थे व गांव के किसान-भागीरथी, हेमू, बोधराम, उमेश ने भी पेड़ लगाए हैं। इसी तरह संबलपुरी गौठान में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति महादेव अग्रवाल के परिवार वालो ने भी पीपल और बरगद के 6 फ़ीट के पेड़ लगाए हैं। वहीं इस महाअभियान में समाज के लोग भी साथ दे रहे हैं और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के इस अभियान की बेहद सराहना कर रहे हैं।