रायगढ़। वर्तमान परिवेश में लोगों के अधरों की मुस्कान काफ़ी सिमटने लगी हैं। जीवन की भागदौड़ और तरह-तरह की परेशानियों की वजह से लोग अब हँसना व मुस्कुराना भी भूलते जा रहे हैं। जीवन के ऐसे नाजुक पल में यदि कोई शख़्स अपनी कला के जरिए लोगों के अधरों में मुस्कान बिखरे और हृदय को गुदगुदाकर जीवन के सारे विषाद मिटा दे ऐसे लोग विरले ही होते हैं। वहीं इन पर ईश्वर की भी विशेष कृपा रहती है। साथ ही ये हर किसी के प्रियपात्र व सभी इनके कायल भी रहते हैं। कुदरत के इन्हीं गुणों से परिपूर्ण हैं बॉलीवुड जगत के नामचीन कॉमेडियन अशोक मिश्रा। जो विगत दो दशक से अपनी प्रतिभा व संघर्ष से देश ही नहीं अपितु विश्वजनों के अधरों में मुस्कान बिखरे व सभी का दिल जीतने में कामयाब नजऱ आ रहे हैं। यही वजह है कि विगत दिवस उनकी कला प्रतिभा का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल अवार्ड इंग्लैंड द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। जिससे विश्व जगत के तमाम कलाप्रेमी अत्यंत हर्षित हैं।
मिला ग्लोबल अवार्ड
मृदुभाषी मुंबई के लॉफ्टर चैलेंज के मशहूर हास्य कलाकार अशोक मिश्रा को विगत 6 जुलाई 2024 को मुंबई के फाइव स्टार होटल मैरियट में ग्लोबल अवार्ड इंगलैंड द्वारा अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री मिश्रा का अंतरराष्ट्रीय कला जगत स्तर में सम्मान होने से बॉलीवुड जगत के कलाकार अत्यंत हर्षित हैं साथ ही उन्हें बेशुमार कलाप्रेमियों से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
मिश्रा की खासियत
नामचीन कॉमेडियन अशोक मिश्रा के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये अत्यंत ही मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं तो इनकी कला अदाकारी की प्रतिभा से विश्व के हर उम्र के लोग इनके कायल हैं। वहीं जिस महफिल में कदम रखते हैं उस महफिल में चार चाँद लगाकर हर किसी का दिल जीतने में ये माहिर कलाकार हैं। साथ ही मशहूर कॉमेडियन श्री मिश्रा कार्यक्रम लॉफ्टर चैलेंज, कॉमेडी चैंपियंस, वाह भाई वाह के साथ – साथ लगभग 32 देशों में अपने हास्य की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो चुके हैं। संप्रति अपनी कला साधना में समर्पित होकर हर दिल को गुदगुदाकर खुशी देने में पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।
दिल से मुस्कुराइए
बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी नामचीन कॉमेडियन अशोक मिश्रा ने सभी विश्वजन के प्रति आभार प्रकट व नमन करते हुए बड़ी विनम्रता से कहा कि आज हर किसी के लिए पल भर भी मुस्कराना बेहद कठिन हो गया है। जिसे सभी महसूस कर भी रहे हैं। ऐसे नाजुक पल में यदि लोगों को खुशी देने में मेरी सहभागिता रहे और लोगों के अधरों में मुस्कान आए तो यही मेरे जीवन की सार्थक खुशी है। जिसके लिए अपनी साँसों के अंतिम कतरे तक मेरा प्रयास अनवरत जारी रहेगा। वहीं मेरा जहान के लोगों से यही कहना है कि दो पल की जि़ंदगी है, दिल से मुस्कुराइए गुजरते हुए हर पल को,बस यादगार बनाइए।
कॉमेडियन अशोक की गुदगुदी से खिलखिला रहा दो जहान
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ग्लोबल अवार्ड से हुए सम्मानित
