आमरण अनशन की भी दी चेतावनी
रायगढ़। शहर के जगतपुर में रहने वाले आधा दर्जन परिवार ने कलेक्टर को दिए आवेदन देकर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। मुहल्लेवालों को तीन दिन में जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है। इनका कहना है कि शहर का एक सराफा कारोबारी श्याम सुंदर अग्रवाल एवं उनके पुत्र अरविंद अग्रवाल इन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं।
रायगढ़ के जगतपुर कुम्हारपारा में नाले के किनारे आधा दर्जन से अधिक मकानो में लोग लगभग 26 साल से रह रहे है। कुम्हारपारा की इस छोटी सी बस्ती नुमा क्षेत्र में सालों से रह रहे लोगो को अब जमीन खाली करने का नोटिस मिला है। 3 दिन में जमीन खाली करने के नोटिस ने यंहा रहनेवालों में चिंता का माहौल है। आज सभी मोहल्लेवासी कलेक्टर निवास पहुंचे जंहा कलेक्टर से मुलाकात नही होने पर सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और लिखित आवेदन देकर अपने साथ हो रही प्रताडऩा की जानकारी दी।
कुम्हारपारा के रहवासियों ने शहर के ही सराफा व्यापारी श्याम सुंदर अग्रवाल एवं उनके पुत्र अरविंद अग्रवाल पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि सराफा व्यापारी श्याम सुंदर अग्रवाल एवं उनके पुत्र अरविंद अग्रवाल की जमीन से लगकर आधा दर्जन से अधिक मकान सालों से यंहा पर बने हुए है। जिन्हें खाली करवा कर सराफा व्यापारी कॉलोनी बनाना चाहता है। मुहल्लेवालों ने आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए जिला कलेक्टर से उचित कार्यवाही की मांग की है।
क्या कहते हैं सराफा व्यवसायी
हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जब संबंधित जमीन के भूमि स्वामी अरविंद अग्रवाल से चर्चा की तो उनका कहना था कि उक्त भूमि उनके हक व स्वामित्व की है। जिसमें कुछ बेजा कब्जाधारियों के द्वारा बेजा कब्जा किया गया है। पूर्व में इसका सीमांकन कराया गया। इसमें भी बेजा कब्जे की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत संबंधित लोगों को विभागीय स्तर पर नोटिस जारी किया गया होगा। यह नोटिस उनके द्वारा जारी नही किया गया है और वे इसके लिये अधिकृत भी नही है। जहां तक बेजा कब्जाधारियों के रहवास की बात है तो उन्हें पूर्व में अटल आवास के तहत मकान आबंटित किये जा चुके हैं। किंतु उक्त बेजा कब्जाधारी वहां न जाकर उनकी जमीन पर गलत नजर रखते हैं। जिसके कारण उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है।