धरमजयगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी के दौरान एक सरकारी महिला स्वास्थ्य कर्मचारी से अभद्रता करते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मनेन्द्रगढ की रहने वाली हूं। मैं वर्ष 2012 से ग्राम जमरगा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में आर.एच.ओ. के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हूं। मैं नियमित ओ.पी.डी. कार्य में बैठती हूं। घटना के दिन ड्यूटी के दौरान करीबन 10.40 बजे ग्राम मडवाताल सरिया निवासी ललित मिश्रा उप स्वास्थ्य केन्द्र जमरगा में आया और मेरी भाभी को तुम बिगाड़ रही हो एवं चरित्र खराब कर रही हो कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। प्रार्थिया के आवेदन पत्र के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 296, 351(2), 221 बी.एन.एस का घटित होना पाये जाने से कापू पुलिस ने अपराध पंजीवद्व कर मामले को विवेचना में लिया है।
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया है कि यह घटना बीते 4 जुलाई को सुबह 10.40 की है जब वह ओपीडी में कार्य कर रही थी। पुलिस रिर्पोट में बताया गया है कि आरोपी द्वारा धमकी दिया गया है कि आप यहां शासकीय कार्य नही करोगे और इससे पूर्व में भी इनके द्वारा एसा कृत किया जा चुका है जिससे मेरी जान को खतरा है।