रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को जीतने कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। संगठन इस बार किसी चर्चित चेहरे को मौका देने का मन बना रहा है, ताकि भाजपा के अजेय किले को भेद सके। वहीं बाहरी प्रत्याशी को लेकर अभी से कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। ऐसे में संगठन के सामने चेहरा तय करने का दबाव भी बढ़ गया है। दणिण के लिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी इस बार का इस समय से पहले प्रत्याशी का नाम घोषित कर दे, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी करने के लिए मिल सके।
किसी चर्चित चेहरे को मौका देने का मन
कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट की बूथ कमेटियों को दुरुस्त करने तैयारियां तेज कर दी है। दावेदारों को लेकर संगठन भी हड़बड़ी में नजर नहीं आ रहा है। चुनाव में फंड के साथ समन्वय और बेहतर प्रत्याशी समेत कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन पार्टी चाहती है कि किसी चर्चित चेहरे को मौका दिया जाए, ताकि भाजपा के अजेय किले को कांग्रेस भेद सके।
हर संभावना तलाश रही कांग्रेस
रायपुर दक्षिण में बदली परिस्थितियों में कांग्रेस सभी संभावनाएं टटोल रही है। बृजमोहन का चुनाव न लडऩा और केंद्र में उन्हें मंत्री न बनाए जाने के कारण कांग्रेस इस सीट को लेकर थोड़ी ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। उपचुनाव एक तरह से विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती भी है। पार्टी के नेता और रणनीतिकार मानते हैं कि उप चुनाव में उन्हें सीधे सरकार से ही जूझना होगा।
उपचुनाव को लेकर पहली औपचारिक बैठक में ही कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में किसी भी बाहरी प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है। साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से बाहरी प्रत्याशी वाला मुद्दा काफी हावी रहा था इस बार यह गलती ना हो इसके लिए क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता पहले से ही इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं। शहर कांग्रेस कमेटी ने राजधानी के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय कर लिया। इन नेताओं की जल्द ही एक बैठक होने जा रही है। दक्षिण में कांग्रेस की स्थिति को लेकर जल्द ही एक बैठक होने वाली है। इसमें मैदानी स्तर पर सभी वार्डों के एक-एक बेल्ट के समीकरणों पर चर्चा होगी। बूथ कमेटियों के मामले में स्थानीय संगठन के पास अनुभवी कार्यकर्ता होंगे, जो पहले से काम करते रहे हैं। रायपुर लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढऩे के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।