रायगढ़। शुक्रवार को भोर में तेज गति से आ रही दो कोयला लोड़ ट्रेलर ग्राम बंगुरसिया के पास मेन रोड में आमने-सामने टकराते हुए एक ट्रेलर ग्रामीण के मकान में जा घुसी, इस दौरान तेज अवाज के साथ कंपन होने से नींद में गाफिल परिवार आनन-फानन में घर से बाहर निकले, तब तक मकान क्षतिग्रस्त होने लगा था। जिसको लेकर सुबह होते ही ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। जो पुलिस की समझाईश के बाद करीब पांच घंटा बाद जाम समाप्त होने पर आवागमन शुरू हो सका।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगूरसिया में शुक्रवार को सुबह करीब 4.30 बजे दो कोयला लोड ट्रेलर की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि दोनों ट्रेलर आपस मे टकराने के बाद सडक़ से उतर गई और वहीं पास में ही रोड किनारे स्थित उमाशंकर गुप्ता के मकान में ट्रेलर क्रमांक ओडी-16 के1925 घर की दिवार को तोड़ते हुए कमरे तक प्रवेश कर गई, जिससे जोरदार धमाके के साथ घर भी पूरा झटके के साथ हिलने लगा। आवाज ओर झटका से लगा कि भूकंप आ गया गया है। ऐसे में घर के अंदर सो रहे लोगों ने भूंकप की आहट से हड़बड़ाते हुए बाहर निकले तो मलवा गिरने लगा। जिसे देख मकान मालिक चीख-पुकार मचाने लगे। साथ ही घर में सो रहे दो बच्चे और बुर्जुगों को जल्दबाजी में घर के आंगन में लाए और किसी तरह एक करके बाहर निकले और घर के दीवार और रोड तरफ उनकी नजर पड़ते ही हवाईया उड़ गई। साथ ही आसपास के लोगों ने इस नजारे को देखे तो उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। ऐसे में पीडि़त परिवार दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की तरफ गए तो उसके चालक वाहन छोडकऱ फरार हो गए।
नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बंगुरसिया निवासी उमाशंकर गुप्ता के मकान में ट्रेलर घुसने से मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से नाराज ग्रामीणों ने एकत्र होकर सडक़ में बैठकर चक्काजाम शुरू कर दिया। ऐसे में जब चक्रधरनगर पुलिस को घटना की सूचना मिली तो थाना प्रभारी प्रशांत राव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। ऐसे में पुलिस द्वारा पीडि़त परिवार को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त करने का प्रयास करने लगे, लेकिन पीडि़त परिवार मुआवजा व गाडिय़ों की गति पर रोक लगाने की मांग पर अड़े रहे। ऐसे में करीब पांच घंटा तक जाम चलता रहा। ऐसे में पुलिस ने आश्वासन दिया कि वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। तब कहीं जाकर दोपहर करीब 12 बजे जाम खुला जिससे वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका।
आए दिन होता है हादसा
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से दिन-रात कोयला लोड भारी वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है। साथ ही वाहन चालक अधिक फेरा लगाने की चक्कर में वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हैं, जिसके चलते हमेशा इनके चपेट में आने से लोगों की जान जाती है। साथ ही हर दिन कोई न कोई गाड़ी अनियंत्रित होकर कभी पेंड़ से टकराती है तो कभी सडक़ से नीचे उतर जाती है। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना था कि इन वाहन चालकों पर कार्रवाई हो ताकि वाहन को निर्धारित गति से चला सके।
कोयले से भरी दो ट्रेलर आपस में टकराकर घर में जा घुसी
घर में सोए लोग जान बचाकर भागे बाहर, सुबह होते ही ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम, पुलिस की समझाईश पर करीब पांच घंटा बाद हुआ समाप्त
