रायगढ़. सडक़ में बैठे तीन मवेशियों को अज्ञान वाहन चालक ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। मवेशी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पडिगांव निवासी ठंडाराम भोय ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराया कि 10 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाते हुए पडिग़ांव मेन रोड में तीन मवेशियों को ठोकर मार दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि मवेशियों में दो गाय व काला रंग की बछिया थी, जो इस हादसे में तीनों की एक साथ मौत हो गई है। ऐसे में पुलिस ने घटना की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
भारी वाहन की चपेट में आने से तीन मवेशी की मौत
