बरमकेला। ब्लॉक मुख्यालय से दो कि.मी. दुर ग्राम चांटीपाली तालाब मे स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर, शनि मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, भैरव मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुक्रवार पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न हो गया। शुक्रवार को यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण पाणिग्राही द्वारा मंत्रोच्चार के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर चांटीपाली ग्रामीणों के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। सभी पांच दिन तक भंडारा लगा रहा इस दौरान पांच दिनों तक चलने वाला बाबा बैजनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भजन किर्तन, रामायण गायन प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। पांच दिनों तक चलने वाला बाबा बैजनाथ प्राण प्रतिष्ठा से संपूर्ण ग्राम भक्ति के सागर में डूबा रहा। शुक्रवार को हवन व भंडारा के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी। भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर, दाल चावल, सब्जी का महाभोग परोसा गया।
पंचमुखी हनुमान मंदिर निर्माण स्वर्गीय घासीराम साहू के स्मृति में महिपाल साहू एवं भैरव मंदिर का निर्माण स्वर्गीय श्रीराम साहू के स्मृति में चक्रधर साहू निर्माण कर्ता शिशुपाल साहू धर्म पत्नी श्रीमती रमादेवी साहू, दया सागर साहू श्रीमती मीनाक्षी साहू,, कुमारी भारती साहू ,कुमारी युवानी साहू राघव साहू एवं ग्राम के समस्त साहू परिवार सहित जनप्रतिनिधि श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी, श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।
पांच दिवसीय बाबा बैजनाथ शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
सभी भगवान की मूर्ति को आंगन में रखा गया था जहां प्राण प्रतिष्ठा के समय श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुजा अर्चना किए
