बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना वन महोत्सव कार्यक्रम, विधानसभा बिलाईगढ़ के झरनी पारा धनसीर और धौराभाठा में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान की अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा के अध्यक्ष लव साहू, बबलू खान, जीवर्धन पटेल, लोकनाथ पटेल दादू गोटिया, संजय कंवर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता आमजन, माता बहन उपस्थित रहे। वन विभाग द्वारा आयोजित एक पौधा मां के नाम, वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे ने एक आंवला का पौधा लगाई, वहीं युधिष्ठिर नायक ने आम का पौधा लगाया, लव साहू ने इमली वृक्ष लगाया, एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने कई फलदार वृक्ष लगाएं। वन महोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने अपना उद्बोधन दिया, उसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने समस्त वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आम जन, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच अपना उद्बोधन दिया, उद्बोधन में विधायक जी ने जल जंगल और जमीन को छत्तीसगढ़ की पूंजी बताई, इसका रक्षा करना हमारा कर्तव्य बताई, साथ ही साथ प्रकृति से खिलवाड़ करना हमारे लिए घातक है, इसके बारे में संबोधित किया, और अंत में उपस्थित आमजन के आवेदन, व समस्या के संबंध में भी समस्या मूलक पहल कर सबको संतुष्ट किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल संचालन वनाधिकारी आसिफ खान ने किया और अंत मे सबका आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किये।